9997288080
|
[email protected]
|
बरली (आज समाचार सेवा) कर्मचारी नगर स्थित प्रताप हॉस्पिटल निदेशक वीरेंद्र प्रताप गंगवार द्वारा परसाखेडा सी.बी गंज में स्थित वाडीलाल आइसक्रीम फैक्ट्री में निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य का आयोजन किया गया। अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा फैक्ट्री के स्टाफ का निःशुल्क चेक अप किया गया। विभिन्न प्रकार के परीक्षण में बौपी, शुगर की जांच एवं साथ ही साथ मुफ्त दवाओं का भी वितरण किया गया। कैंप में हॉस्पिटल नर्स, मनोज नर्सिंग स्टाफ, विशाल फार्मेसी एवं प्रियांशी आदि मौजूद रहे। प्रताप हॉस्पिटल के प्रबंधन ने फैक्ट्री के डी. जी. एम दिनेश सिंह जी समेत सभी स्टाफ का, कैंप को सफल बनाने के लिए दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। स्टाफ के रूप में डॉ. दिलीप गंगवार, डॉ. गौरी शंकर, श्रीमती गुंजन सिंह टी.पी.ए. मैनेजर, सुश्री प्रेमा स्टाफ
© 2026 Pratap Hospital Bareilly. All Rights Reserved | Powered by Sadanand Technologies